Sat. Dec 21st, 2024

अमरावती रोड पर राजस्व अमले ने हटवाया अतिक्रमण

मुलताई। नगर से होकर अमरावती की ओर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार शाम साढ़े चार बजे के लगभग प्रशासनिक आमला तहसीलदार, आर आई,पटवारी, नगरपालिका अमला तथा पुलिस कर्मी जेसीबी मशीन लेकर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि पुराने पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित सरोवर से लगी रिक्त भूमि पर पार्क का निर्माण किया जाना है। उक्त भूमि का सीमांकन होने के बाद यह पर कारखाने का निर्माण अतिक्रमण कर किया गया था। उक्त भूमि का मामला न्यायालय में लंबित भी है। मंगलवार को मौके पर पहुंचे राजस्व अमले द्वारा चिन्हित अतीक्रमण को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। जिसके बाद कारखाना संचालक द्वारा स्वत: ही अतिक्रमण हटाया गया। वही मौके पर पहुंचे राजस्व अमले द्वारा शासकीय मार्ग का सीमांकन किया गया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *