Sat. Dec 21st, 2024

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे अंडर पास ब्रिज का हुआ लोकार्पण

मुलताई। देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 15 सौ रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया गया l भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि मुलताई रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शामिल किया गया हैं। जिसके तहत रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/ उद्घाटन सोमवार को आरयूबी 265,B,चैनपुर गांव के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, मुलताई नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सांसद प्रतिनिधि विजय शुक्ला, मुलताई जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही पिरथिलाल डहारे,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कंचन महेंद्र कास्लेकर, साथ ही कार्यक्रम लक्ष्मण सिंह राणा,जगदीश पवार, राजेश हिंगवे, परसराम खाकरे, जी ए बारस्कर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ और क्षेत्र वासियों की उपस्थिति में किया गया।सीएम राइज स्कूल की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई l कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विगत 10 वर्षों से लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पहले की अपेक्षा वर्तमान समय में तेज गति वाली ट्रैन चल रही है, वही आधुनिक तरीके से देशभर के रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा रहा है l साथ ही सभी रेलवे स्टेशन पर सुविधा के अलावा स्वच्छता का वातावरण नजर आ रहा 3l अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोमवार को देश भर में प्रधानमंत्री द्वारा 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं 1500 ओवर ब्रिज/अंडरपास का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया जा गया l विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुलताई स्टेशन को अमृत भारत योजना स्टेशन में शामिल करने एवं चैनपुर अंडरपास उद्घाटन के लिए आभार व्यक्त किया गया l कार्यक्रम के दौरान मुलताई नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, मुलताई जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्हीं पिरथीलाल डहारे द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया l विधायक चंद्रशेखर देशमुख सहित अतिथियों द्वारा सीएम राइज स्कूल के मेधावी छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *