अलग अलग पांच स्थानों पर आग ने ढाया कहर

मुलताई। गर्मी शुरू होने के साथ आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है।बुधवार को आग ने पांच अलग अलग स्थानों जमकर कहर ढाया। पहली घटना सुबह 10.40 के लगभग ग्राम हरदौली में दिनेश परिहार के खेत में सुखी घास में लगी।
वहीं दोपहर 12.50 के लगभग बघोड़ा में रामसिंह पाटील के खेत में सुखी घास में आगलगी जिसे बुझाया गया। तीसरी आगजनी की घटना 2.25 के लगभग ग्राम वलनी में सरिता राजपूत के खेत में भूसे के ढेर में लगीजिसे बुझाकर लौटने के दौरान चौथी आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली,5.30 के लगभग ग्राम हरदौली में मुन्ना लाल पवार के खेत में लगी आग को बुझाया गया। वही शाम 6.30 के लगभग शनि तालाब के पास कूड़े में लगी को बुझने में फायर ब्रिगेड दिन भर व्यस्त रही।