Sun. Dec 22nd, 2024

अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर पुलिस ने दी दबिश, 10 हजार किलो महुआ लाहन किया नष्ट


मुलताई।लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब के परिवहन और बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना मुलताई पुलिस द्वारा महाराष्ट्र सीमा से लगे गांव सालबर्डी और झुनकारी में कच्ची महुआ शराब के ठिकानों पर दबिस देकर लगभग 50 ड्रमो में भरा महुआ लाहन करीबन 10000 किलो. एवं शराब बनाने के अड्डो को विधिवत नष्ट किया गया। महुआ लाहन की अनुमानित कीमत करीब 2,50,000 रूपये है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक राजेश सातनकार उपनिरी बसंत अहके , उपनिरी अमित पवार, उपनिरी छत्रपाल धुर्वे, सउनि. राजेश मालवीय, आरक्षक विवेक, अरविंद हरिओम, सेवाराम और नगर रक्षक सदस्यों का योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *