असामाजिक तत्वों ने चौकीदार कक्ष पर किया पथराव, टूटी सीमेंट सीट
मुलताई। नगर के सीएम राइज स्कूल में बने चौकीदार निवास पर बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा संदिग्ध विस्फोटक से पथराव कर sit तोड़ने का मामला सामने आया है। चौकीदार अनिल मालवीय ने थाना प्रभारी के नाम दिए आवेदन की प्रति उपलब्ध कराई। जिसमे बताया की वह चौकीदार है तथा सीएम राइज स्कूल के मुख्य गेट से लगा हुआ कमरा है।
जिस पर बीती रात लगभग 1 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा कमरे के ऊपर लगी सीमेंट सीट पर संदिग्ध विस्फोटक के साथ पथराव कर दिया। जिससे सीमेंट सीट में बड़ा होल हो गया। अचानक हुए विस्फोट से उसकी पत्नी तथा दोनो बेटियां बुरी तरह से डर गई। अनिल ने बताया की इसके पूर्व भी दो बार कमरे पर पथराव की घटना हो चुकी है। शिकायत के माध्यम से घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।