असामाजिक तत्वों ने रात में suv को फोड़ा
मुलताई नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर नायक मेडिकल स्टोर के सामने खड़ीsuv फोर व्हील गाड़ी को रात में असामाजिक तत्वों ने फोड़ दिया प्रातः भ्रमण करने वालों ने जब फोर व्हीलर का खिड़की का शीशा टूटा देखा तो नायक मेडिकल के संचालक को इसकी जानकारी दी जिस पर उन्होंने तुरंत आकर गाड़ी को देखा नायक मेडिकल के संचालक में बताया कि कार कैमरे के कवरेज में है जिसे देखकर वह मुलताई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करेंगे