अस्पताल में आने वालों को मिल सकेगा शीतल जल
मुलताई। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाजसेवी तथा रोगी कल्याण समिति सदस्य राजू जैन की पुत्री डाक्टर रुचि जैन द्वारा ठंडे पानी की मशीन भेंट की।उल्लेखनीय है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज तथा उनके परिजन अस्पताल आते है।जिन्हे पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है।हालाकि पूर्व में अस्पताल को निजी फाइनेंस कंपनी द्वारा ठंडे पानी का आर ओ मशीन डोनेट कर स्थापित किया जा चुका है। जिसके बाद अरिहंत लॉन संचालक श्री जैन द्वारा ठंडे पानी की मशीन प्रदान की गई।जिससे अस्पताल आने वाले मरीज तथा उनके परिजनों को शीतल जल उपलब्ध हो सकेगा।