आंधी तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश, शादी के टेंट उड़े
दुनावा। बुधवार शाम लगभग 8:00 बजे दुनावा में आंधी तूफान के साथ बहुत तेज बारिश हुई साथ ही बेर के आकार के ओले भी गिरे। आंधी तूफान से कई पेड़ की डाल टूट कर रोड पर गिर गई कई दुकानों के टीन सेट भी उड़ गए। दुनावा से दुनाई पहुंच मार्ग पर एक पेड़ गिरने के कारण रोड जाम हो गया। जिसे गुरुवार सुबह जेसीबी द्वारा हटाकर रोड का आवागमन शुरू किया गया। साथ ही दुनावा में पलाश कड़वे के फार्म हाउस पर दुनावा के ही परसराम साहु की बेटी की शादी थी।बारात मंडप में पहुंचने वाली थी, कि अचानक तेज बारिश और आंधी आने लगी। जिससे बाराती रास्ते में ही रुक गए,और शादी का पूरा मंडप और टेंट उखड़ गए। जिससे टेंट के दो कर्मचारी को अधिक चोटिल हो गए जिन्हें तत्काल ही मुलताई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।