आंधी तूफान के साथ 1 घंटे हुई जोरदार बारिश, मकान की उड़ी टीने

मुलताई। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमझिरा में शुक्रवार दोपहर में अचानक मौसम बदल गया और देखते ही देखते आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया।लगभग 1 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा। तूफानी हवाओं के चलते ग्राम के किसान राजू सूर्यवंशी के मकान के सामने लगी टीने कागज की तरह उड़ती नजर आई। बताया जा रहा है की अचानक तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश होने लगी वही मकान पर लगी टीने उड़ने लगी। जिसके बाद घर में मौजूद सभी ने घर से भागकर सुरक्षित स्थान पर जाकर अपनी जान बचाई।अचानक मौसम बदलने के बाद तेज तूफानी हवाओं से मकान की टीने तथा छप्पर उड़ने से हजारों रूपयो के नुकसान होने की बात कही जा रही है। हालाकि तूफानी हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से कोई हताहत नहीं हुआ।