Sun. Dec 22nd, 2024

आईईएस में बैतूल के शुभम को मिली 64वी रैंक,यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में ईसी ब्रांच के अंतर्गत मिली सफलता

बैतूल। यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज में खंजनपुर बैतूल के शुभम ने ऑल इंडिया लेवल पर 64वी रैंक हासिल की है। शुभम ने बताया कि एग्जाम में सफलता के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया। सेल्फ स्टडी ऑनलाइन स्टडी पर फोकस किया। इस सफलता पर शुभम का कहना है कि अथक परिश्रम निरंतर से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।शुभम वर्तमान में न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन भारत सरकार में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है खंजनपुर मालवीय वार्ड बैतूल निवासी श्रीमती सुहागा रमेश कुमार पवार शिक्षक के सुपुत्र है। इस उपलब्धि पर उन्हें समस्त परिवार एवं शिक्षक परिवार की ओर से बहुत बधाई प्रेषित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *