आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसा किसान
मुलताई। नगर सीमा से सटे ग्राम चंदोरा खुर्द निवासी किशन खेत में मवेशी चरा रहा किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गया। जिसे परिजनों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मदन पिता श्यामा पवार 53 वर्ष मंगलवार दोपहर में अपने खेत में मवेशी चरा रहा था।इस दौरान अचानक तेज बारिश के साथ तेज हवा तथा बिजली की चमक गड़गड़ाहट होने लगी। जिसके बाद अचानक काफी तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से किशन का दाहिने हाथ तथा दाहिने पैर की जांघ का हिस्सा झुलस गया। वही घायल को सुनाई देना भी बंद हो गया,आकाशीय बिजली की चिंगारी से शर्ट तथा पेंट जल गया। ग्रामीणों का कहना है वह तो गनीमत रही की घायल सीधे बिजली की चपेट में आता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।बहरहाल घायल को प्राथमिक उपचार कर अन्य जांच हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा है।