Sat. Dec 21st, 2024

आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला,गंभीर रूप से हुई घायल

मुलताई। बे मौसम हो रही बारिश आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बदलो के तेज गड़गड़ाहट के साथ चमचमाती बिजली कई ग्रामीणों के लिए कल साबित हो चुकी है। बीते रविवार तथा मंगलवार को आकाशीय बिजली ने दो ग्रामीणों को अपनी चपेट में लेकर मौत की नींद सुला दिया।तो कई व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस कर जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को एक और महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे डायल 100 की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी अनुसार रूमावंती पति गोलू चौहान 28 वर्ष निवासी वलनी गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब अपने घर के पिछले दरवाजे के बाहर खड़ी थी।इस दौरान अचानक आसमान पर बदलो का डेरा जमने के साथ ही तेज बारिश का दूर शुरू हो गया। जिसके चांद मिनट बाद ही अचानक तेज गड़गड़ाहट चमक के साथ आकाशीय बिजली कड़कड़ाते हुए गिरी। जिसकी चपेट में रूमावंती चौहान आ गई।बताया गया की रूमावंती घर के पीछे बिजली की कड़कड़ाहट के साथ मौके पर गिरकर बेहोश हो गई।जिससे उसका सीना झुलस गया, तथा उसके कान से खून बहने लगा। जिसकी सूचना डायल 100 को मिलने पर उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहा उसको प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि महिला की हालत गंभीर बनी है।जिसे आक्सिजन लगाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। डाक्टर द्वारा परिजनों को पीड़ित महिला का ईसीजी तथा सीटी स्कैन कराने की समझाइश दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *