आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत, महिला हुई बेहोश
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मासोद चौकी के ग्राम साईखेड़ा खुर्द में रविवार दोपहर खेत में मवेशी चराने गए एक ग्रामीण की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि कुछ दूरी पर खड़ी महिला बेहोश हो गई थी। मामले के संबंध में चौकी प्रभारी बसंत अहेके ने बताया की साईखेड़ा खुर्द निवासी शंकर इवने ने बताया की खोदरी ढाना निवासी दशरू इवने 57 वर्ष रविवार दोपहर मदन बेले के खेत की ओर मवेशी गया था। इस दौरान उसके साथ जगंती इवने भी थी। दोपहर के वक्त अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश के बादल गरजने लगे। जिसके चलते दसरू इवने महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। जबकि जगंती कुछ दूरी पर दूसरे पेड़ के पास खड़ी हो गई। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे दोनो बेहोश हो गए। बताया गया ही करीब पंद्रह से बीस मिनट बाद जगंती इवने को होश आ गया किंतु दसरू पेड़ के नीचे ही पड़ा रह गया। बताया गया कि दसरू के शव से कुछ दूरी पर एक गिलहरी भी मृत मिली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।