आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत
मुलताई। क्षेत्र मे बीते दो दिनों से मौसम में अचानक आए बदलाव ने नुकसान प्रारंभ कर दिया है। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरई में तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ अचानक बिजली गिरने के चलते एक खेत में बंधे तीन मवेशियों की मौत होने की जानकारी मिली। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बरई निवासी ढेपुल पिता गेंदू कसारे के खेत में दो भैंस और एक बछिया बंधी हुई थी।
अचानक से तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने और इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीनों मवेशियों की मौत हो गई। गनीमत रही की इस समय खेत में कोई और मौजूद नहीं था। घटना के बाद ग्रामीण द्वारा इस संबंध में उन्होंने मुलताई पुलिस थाना पहुंचकर सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अचानक से गिरी बिजली से तीनों मवेशियों की मौत हो गई है, वहीं बारिश से नुकसान भी पहुंचा है।