Fri. May 9th, 2025

आगजनी की घटना से 6 एकड़ में बोई गेंहू की फसल जलकर हुई खाक


मुलताई। इन दिनों लगातार आगजनी की घटनाएं घटित हो रही है।जिससे किसानों के खेतो गेंहू की खड़ी, काटकर रखी फसलागजनी की भेट चढ़ रही है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।शुक्रवार को ग्राम सालईढाना निवासी चंदन पिता कचरू पवार 38 वर्ष ने बताया कि उसका खेत बोरगांव शेरगढ़ में है।शुक्रवार को खेत में गेंहू की कटाई कर रहे थे इसी दौरान खेत में काट कर रखी तथा काट रहे खेत में अचानक आग लग गई। जिसे मजदूरों के साथ वर्धा नदी से पानी लाकर तथा पेड़ के पत्ती से बुझाई। इस दौरान खेत में सिंचाई हेतु लगाए पाईप लाईन स्प्रिंकलर नोजल तथा गेंहू की फसल जल कर नष्ट हो गई।आगजनी की घटना से उसे 2 लाख रुपए की हानि हुई ।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आगजनी कायम की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *