आग की चपेट में आने से घरेलू सामान जलकर हुआ खाक

मुलताई। थाना अंतर्गत आने वाले प्रभात पट्टन चौकी के ग्राम पाबल में शुक्रवार सवा 4 बजे के लगभग कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग जनी की घटना में घरेलू सामान बैटरी स्कूटी सहित अन्य समान जलकर खाक हो गया। आगजनी के संबंध में फायर ब्रिगेड कर्मी गिरीश पिपले ने बताया कि सवा 4 बजे ग्राम पाबल में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड चालक धनराज पवार, भूपेंद्रसिंह राठौर ग्राम पाबल पहुंचे।
जहां दुर्गा बाई कावनपुरे के कच्चे मकान से आग की लपटे उठती दिखाई दे रही थी। जिसे काफी मशक्कत के बाद काबू किया गया। फायर कर्मियों ने बताया कि समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग घरेलू सिलेंडर एवं आसपास के कच्चे मकानों को अपनी चपेट में ले लेती जिससे बड़ी आगजनी की घटना घट सकती थी। बताया गया कि जिस समय आग लगी तब घरवाले बाजार गए थे।