आठ सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
मुलताई। भारतीय किसान संघ इकाई द्वारा गुरुवार को बलराम जयंती का आयोजन सुबह 11 बजे कृषि मंडी प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर किसानों द्वारा आमसभा का आयोजन भी किया गया। सर्व सम्मति से गुरुवार को किसान संघ द्वारा किसान दिवस तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप जाने पर सहमति देते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ तहसील इकाई द्वारा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित तहसील कार्यालय के बाबू को दिया गया। दिए गए ज्ञापन में शामिल मांगों में खरीफ फसल सोयाबीन का दम 6 हजार रुपए किए जाने, साग सब्जियों का बीमा तथा मूल्य तय किए जाने,अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का सर्वे कराकर राहत राशि प्रदान करने,किसानों को समय पर बिजली मुहैया कराने, खेतों में जाने वाले रास्तों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कर रास्ता बनाकर दिए जाने, किसानों को प्रतिवर्ष खसरा नक्शा की प्रति नि:शुल्क दिए जाने,देहगुड बांध से मोही,भिलाई तथा परमंडल के किसानों को सिंचाई योजना में शामिल किए जाने तथा प्रस्तावित लोमन डोह जलाशय का निर्माण कराकर किसानों को लाभ दिए जाने की मांग शामिल है।ज्ञापन सौंपते समय संभागीय संगठन मंत्री, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष,जिला सदस्य, ब्लाक अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में किसान साथी मौजूद थे।