आधार कार्ड अपडेट कराने केंद्र पर जमा होती भीड़
मुलताई। स्कूल सहित अन्य कार्यों के लिए आधार कार्ड अहम दस्तावेज बन गया है। चाहे बैंक ही या अन्य सरकारी कार्य बिना आधार अपडेट के काम नहीं चलता। जिसके कारण आधार कार्ड अपडेट करना दिन भर आधार अपडेशन करने वाले केंद्रों पर आधार में सुधार कराने हेतु भीड़ लगी रहती है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में राशन कार्ड एक की पूछ परख अधिक थी जिसके बाद आधार कार्ड तथा समग्र आई डी महत्व पूर्ण दस्तावेज के रूप में सरकारी कार्यालयों में आवश्यक है। आधार कार्ड में त्रुटि सुधरवाने के लिए केंद्रों पर प्रतिदिन अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पहुंचते है।