आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना होगी प्राथमिकता: डेहरिया
मुलताई। नवागत थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने मुलताई थाने की कमान गुरुवार को संभाल ली। इस दौरान समन्वय के प्रधान संपादक गगनदीप खेरे ने सौजन्य भेंट की।प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना,अवैध जुआ सट्टा का संचालन करने वालो की धरपकड़ के साथ ही अनसुलझे प्रकरणों की सुलझाना उनकी प्राथमिकता होगी।साथ ही आम जनता के साथ समन्वय बिठाकर काम करना। जहां तक हो सके मौके पर जाकर समस्या का निदान करना होगी। ताकी अनावश्यक तौर पर फरियादी को थाने के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि बीट प्रबंधन को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि उस क्षेत्र की समस्या का समाधान बीट प्रभारी सुलझा सके। समन्वय द्वारा नगर के मध्य जय स्तंभ से लेकर गांधी चौक फव्वारा चौक मार्ग पर लगने वाले जाम को लेकर प्रतिदिन शाम के समय पुलिस पेट्रोलिंग का सुझाव दिया जिस पर दिए गए सुझाव को अमल में लाने का आश्वासन दिया।