आप नेता के वाहन को डंपर ने मारी टक्कर
औबेदुल्लागंज थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर
बैतूल। भोपाल से बैतूल आ रहे आम आदमी पार्टी के नेता और उनके साथी की कार को औबेदुल्लागंज के पास रेत से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। इस मामले में औबेदुल्लागंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख अजय सोनी अपनी साथी रमेश भूमरकर एवं ईश्वर मर्सकोले के साथ कल रात भोपाल से सारनी आ रहे थे। कार क्रमांक एमपी 48 सी 8507 जिसे अजय सोनी खुद चला रहे थे। इस दौरान जब वे बिसनखेड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे और लाइन नं. 1 पर जा रहे थे। इसी दौरान एक रेत का डंपर जिसका नंबर एमपी 04 एचई 4881 था उसके चालक ने कार को बाजू से टक्कर मार दी। कार क्षतिग्रस्त हो गई। श्री सोनी ने इस मामले की शिकायत औबेदुल्लागंज थाने में दर्ज कराई है। श्री सोनी का कहना है कि पिछले दिनों सारनी में चल रहे अनैतिक कार्यों को लेकर उन्होंने आवाज उठाई थी जिससे इस घटना को जोड़कर देखा जा रहा है।