आरोग्यम केंद्र का स्थान परिवर्तन नहीं करने ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
मुलताई। नगर सीमा से सटे कामथ पंचायत में शासन द्वारा आरोग्यम केंद्र निर्माण की स्वीकृति दी है।स्वीकृति के बाद भवन का निर्माण सामुदायिक भवन के पास किया जा रहा है। जिसे कुछ ग्रामीण स्थान परिवर्तन कर चिखली पुलिया के पास कराना चाह रहे है। ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय पहुंचकर विधायक चंद्रशेखर देशमुख के नाम ज्ञापन देकर पूर्ववत स्थान पर ही आरोग्यम केंद्र का निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ग्रामीण जिस स्थान पर भवन बनाने की बात कह रहे उस स्थानों तालाब है वही आस पास ईट भट्टे संचालित है।जबकि 100 मीटर की दूरी पर रेलवे पुलिया तथा रेल लाइन जिसके चलते वहा मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी इलाज में परेशानी होगी। ज्ञापन्नके माध्यम से ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण सामुदायिक भवन के पास ही किया जाए।