Sat. Dec 21st, 2024

आवासीय मकानों के बीच शमशान के निर्माण का रहवासी कर रहे विरोध

मुलताई। नगर सीमा से सटी ग्राम पंचायत कामथ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों के पास रहवासी क्षेत्र में शमशान निर्माण का यहां रह रहे रहवासियों ने विरोध करते हुए शुक्रवार को एसडीएम तथा सीईओ के नाम ज्ञापन दिया। ग्राम कामथ क्षेत्र के रहवासियों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम में शमशान घाट निर्माण की भूमि का चयन ग्राम सभा द्वारा किया जाना है किंतु सरपंच द्वारा आबादी स्तर पर चयन कर दिया है तथा अपनी मनमर्जी से किया जा रहा है। जबकि उक्त स्थान के समीप पूर्व सरपंच द्वारा प्रस्ताव लेकर भूमिहीन ग्रामीणों को भूमि आवंटित की गई। जिसमे आवासहीन ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्लॉट तथा भवन निर्माण कर दिए गए। उक्त मकानों में रह रहे परिवारजनों का कहना है कि यदि इस स्थान पर शमशान घाट का निर्माण होता है तो महिलाओं एवं बच्चों में भय का वातावरण बना रहेगा।साथ ही यदि शमशान घाट का निर्माण किया जाता है तो उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकानों को खाली करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस स्थिति को देखते हुए रहवासी ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि तात्कालिक सरपंच द्वारा प्रस्तावित शमशान घाट की भूमि स्थानांतर कर अन्यंत्र स्थान पर किए जाने हेतु निर्देशित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया की इस विषय को लेकर ग्रामसभा में दो पक्षों में बाद विवाद तथा झगड़े की स्थिति निर्मित हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *