Sat. Dec 21st, 2024

इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय एकात्मकता शिविर में छात्रा ने किया प्रतिनिधित्व

मुलताई।शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई की स्वयं सेविका अंजली सिरसाम बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष में 15 से 21 फरवरी 2024 तक शासकीय स्वशासी होलकर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर मध्य प्रदेश एयर विंग परिसर में आयोजित राष्ट्रीय एकात्मकता शिविर में सहभागिता कर महाविद्यालय को गौरवानवीत किया है। छात्र की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष जयेश संघवी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ एल एल राउत डॉक्टर सविता बघेल ,डॉ बी आर बारस्कर कार्यालय स्टाफ से पीके दुर्गे एवं समस्त स्टाफ तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अंजली सिरसाम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *