इको क्लब ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई

मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण एवं साफ सफाई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज परिसर में पौधों के आसपास की सफाई की गई, एवं पर्यावरण जागरूकता स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ एल एल राउत एवं महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता राजपूत के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को बताया की कॉलेज परिसर में पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए। डॉ अभिनीत सरसोदे ने बताया कि स्वच्छ एवं साफ सुथरा वातावरण रहने से बीमारियां कम होती है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि यदि आप पॉलिथीन पाउच पन्नी आदि का उपयोग परिसर में करते हैं तो उसे कहीं गड्ढा खोदकर या डस्टबिन में ही डालें। परिसर को पॉलिथीन मुक्त रखना है।