गंज की 3 दुकानों का शराब ठेका
3 माह के लिए 11 करोड़ में उच्चतम बोली लगाई थी ग्रुप ने
बैतूल। शराब ठेके में पिछली बार की तरह रुद्रदेव सुरा एंड कम्पनी ने इस बार फिर बाजी मारते गंज समूह की तीन एकीकृत शराब दुकानों पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है। पिछली नीलामी में भी इस ग्रुप की बोली अन्य सात ग्रुपों की बोली में अव्वल थी, लेकिन कुछ प्रशासनिक पेंच फंसने के चलते आबकारी विभाग को ना ही उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेना पड़ था, बल्कि ठेके की सम्पूर्ण प्रक्रिया भी पुन: सम्पादित करनी पड़ी थी। अब गंज समूह का ठेका मिलने के बाद रुद्रदेव सुर ग्रुप जिले में सबसे बड़ा ग्रुप बनकर सामने आया है। गौरतलब है कि इसी ग्रुप के पास कोठी बाजार समूह भी रुद्रदेव सुरा एंड कम्पनी ही संचालित कर रही है।
उच्चतम बोली लगाकर हासिल किया ठेका
रूद्र देव सुरा ग्रुप के प्रमुख ने बताया कि उन्हें गंज समूह की तीन दुकानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन तीन दुकानों के लिए कम्पनी ने उच्चतम बोली लगाई थी। जिला आबकारी अधिकारी अंशुमान सिंह चढ़ार के पत्र क्रमांक 799 दिनांक 22 दिसम्बर 2023 के मुताबिक वर्ष 2023-24 की शेष अवधि 09 दिसंबर 2023 से 31 मार्च 2024 हेतु जिले की मदिरा की फुटकर बिक्री की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के एकल समूह के निष्पादन की प्रक्रिया में बैतूल गंज क्चञ्जरु/स्न-1 में मदिरा दुकानें क्रमश: कंपोजिट मदिरा दुकान बैतूल गंज , बडोरा एवं बैतूल गंज दुकान नं.2 के लिए आपके द्वारा ई-टेंडर में उच्चतम् ऑफर रुपए 5,76,90,000 पूर्व में प्रस्तुत किया गया था।
उच्चतम ऑफर को स्वीकार करने की अनुमति दिनांक 21 दिसम्बर को शाम 7.30 बजे प्राप्त हुई। दिवसों के आधार पर 5,11,11,316 रुपए में यह ठेका जिला समिति द्वारा अनुमोदित कर शेष अवधि के लिए रुद्रदेव सुरा के पक्ष में निष्पादित किया गया है। कम्पनी को लिखित में निर्देशित किया गया है कि, म.प्र.राजपत्र क्रमांक-62 दिनांक 22 दिसम्बर में घोषित निष्पादन व्यवस्था वर्ष 2023-24 की कडिका 9.3 के अनुसार समूह के लिए 5 प्रतिशत वार्षिक लायसेंस फीस राशि 25,55,566 रुपये एवंप ्रस्तुत शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत की गई निर्धारित राशि 12,83,097 रुपये के अनुसार शेष रही राशि 12,72,469 रुपये 3 दिन में जमा करना सुनिश्चित किया जाए।