ईद त्यौहार पर व्यवस्थाएं बनाने सौंपा ज्ञापन

मुलताई। अल फैज वेलफेयर सोसायटी द्वारा ईद पर्व को लेकर ईदगाह,मस्जिद सहित अन्य स्थलों पर साफ सफाई के साथ व्यवस्था बनाने की मांग को लेकर सीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि आगामी दिनों में पवित्र रमजान महीने के समापन पर ईद त्यौहार के दृष्टिगत व्यवस्था बनाने की बात कही है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मुस्लिम धार्मिक स्थलों के आस पास साफ सफाई , मस्जिदों के आस पास सफाई के साथ ईदगाह मार्ग पर चुना पट्टी, चलित शौचालय, पर्याप्त पानी की व्यवस्था तथा कब्रस्तान के पास साफ सफाई के साथ प्रकाश व्यवस्था किए जाने की मांग की है। वहीं ईद के दिन मुस्लिम बहुल वार्डो में पेयजल प्रदाय तय समय से 5 मिनट अतिरिक्त बढ़ाकर प्रदाय करने,कब्रस्तान के पास चुना पट्टी तथा यातायात व्यवस्था बनाने की मांग की गई।