उद्यानिकी विभाग ने कार्यशाला का आयोजन कर उद्योग स्थापित करने दी जानकारी
मुलताई। नगर के जनपद पंचायत सभा कक्ष में मंगलवार को उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे, एसडीएम अनीता पटेल, सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि तथा नागरिक व ग्रामीण शामिल रहे। आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य युवा शिक्षित बेरोजगारों एवं असंगठित ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में इकाइयों की स्थापना करने 35 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 10 लाख रुपए बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराना है। योजना में सभी प्रकार की प्रसंस्करण इकाईयों के लिए अनुदंडीय जाना है। जैसे फल उत्पाद से बनने वाले आचार, जैल, जेम जूस अमचूर। सब्जी उत्पाद से टमाटर केचअप ड्राय टमाटर, मिर्च सॉस ड्राय मिर्च पाउडर, करेला जूस, आलू चिप्स निर्माण ईकाई, मसाला उत्पाद के लिए यूनिट स्थापना, अनाज उत्पाद के तहत आटा मिल, दालमिल, पोहा मिल, आता चक्की के लिए अनुदान तथा अनुत्पाद, पोल्ट्री फार्म पापड़, पास्ता सहित अन्य के निर्माण हेतु मशीनों की स्थापना हेतु अनुदान की जानकारी दी गई।
चिकन पॉक्स पीड़ितों की की जा रही मॉनिटरिंग
मुलताई,ताप्ती समन्वय। नगर के भगत सिंह वार्ड में चिकन पॉक्स के मरीज चिन्हित होने के बाद बीएमओ के निर्देशन पर मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ मलेरिया इंस्पेक्टर दिवाकर किनकर द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि बीएमओ पंचम सिंह के निर्देशन में मंगलवार को चिकन पॉक्स के मरीजों के घर जाकर उन्हें शारीरिक स्वच्छता तथा पूरी तरह से ठीक नहीं होने तक बच्चों को स्कूल नहीं जाने देने की समझाइश परिजनों को दी गई।