उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की नींव के गढ्ढों में थमा पानी
मुलताई। विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम घाट पिपरिया में जनता को पर्याप्त स्वास्थ्य संबंधित सुविधा मिल सके इसके लिए सरकार ने भवन विहीन स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति तो हो गई है साथ ही कई जगह उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का कार्य भी चालू हो चुका है। जिसके तहत ग्राम घाट पिपरिया में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य चालू करने के लिए ठेकेदार ने भवन निर्माण के लिए पिलर बनाने हेतु गड्ढा खुदवा दिया है, लेकिन उसके आगे का कार्य चालू नहीं हो पाया है। बारिश के चलते खोदे गए गढ्ढों ग में पानी भर चुका है। उल्लेखनीय है कि उसी के बाजू में स्कूल है। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि मध्यान समय में छुट्टी होने पर कुछ बच्चे उन गड्ढे में खेलने के लिए चले जाते हैं। जिससे डूबने का खतरा रहता है, कई बार तो यह देखा गया है कि शाम की छुट्टी होने के बाद बच्चे घर से वापस आकर उन गढ़ों के थमे पानी में खेलते रहते हैं। ग्रामीणों को कहना है कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बच्चे डूबने की घटना हो सकती है, ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन स्कूल के बाजू में न बनकर अन्य जगह बनाया जाए क्योंकि कभी कोई आपातकालीन मरीज स्वास्थ्य केंद्र में आने पर बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान न पड़े।