उर्दू शिक्षक की माँग को लेकर एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
मुलताई – नगर के नागपुर नाके पर स्थित हिन्दी उर्दू माधमिक शाला में लंबे समय से उर्दू शिक्षक की माँग को लेकर मुस्लिम समुदाय आंदोलन कर रहा है।इसी तारतम्य में बुधवार को उर्दू स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया की वर्ष 2017 से उर्दू स्कूल में उर्दू विषय पढ़ाने वाले शिक्षक की कमी बनी हुई है। उर्दू विषय का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में एजुकेशन पोर्टल पर उर्दू विषय नहीं दिख रहा है जिसके कारण अतिथि शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।
अभिभावकों ने बताया की वार्षिक परीक्षा नजदीक है ऐसे में बच्चे उर्दू विषय के ज्ञान से वंचित है। उक्त समस्या को देखते हुएइसके शीघ्र निराकरण की मांग की है।