एक पौधा पूर्वजों के नाम,परिजनों 24 पौधे पालने का लिया संकल्प
मुलताई। गायत्री परिवार मुलताई द्वारा पितृपक्ष में द्वितीय तिथि पर पितरों को तर्पण पिण्ड दान के पश्चात 24पौधे लागाने एवं उन्हें पालने की जिम्मेदारी उपस्थित परिजनों ने ली। इस अवसर पर गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी यादव राव निम्बालकर ने कहा कि अपने पितरों को सच्ची श्रद्धांजलि वृक्ष को पालने एवं बड़ा करने से होगी। इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिजनों के साथबाहर गांवों से आए भाई बहनों ने संकल्प लिया। इस अवसर रामराव साहू, मानिकराव देशमुख, घनश्याम साहू, युवराज, दौलत ठाकरे ने सहयोग किया मंच संचालन योगेश साहू द्वारा किया गया।