एक माह से बंद पड़ी मुलताई लोकेशन की डायल 100?
मुलताई।हाल ही में थानो की सीमाओं का सीमांकन होने के बाद कई चौकियों में अन्य थानो की परिधि में आने वाले ग्राम जुड़ गए है जिससे चौकियों में ग्रामों की संख्या बढ़ गई है। डायल 100 पर आने वाले इवेंट एक डायल 100 के खराब होने से अटेंड नही हो पा रहे है। उल्लेखनीय है कि मुलताई थानाअंतर्गत तीन डायल 100 है जिसमें से मुलताई थाने में एक मासोद चौकी में एक व दुनावा चौकी में एक तैनात है। बताया जा रहा है कि मुलताई थाने की डायल 100 लगभग एक माह से बंद पड़ी है। जिसके कारण दुनावा चौकी व मासोद चौकी पॉइंट पर मौजूद डायल 100 को मुलताई थाने के पॉइंट संभालना पड़ रहा है। वही आठनेर थाने के कई ग्राम मासोद चौकी अंतर्गत आने से मासोद के डायल 100 पर वर्क लोड ज्यादा हो गया है। वहीं पायलटो का कहना है कि रोजाना कम से कम 20 पॉइंटो पर जाना पड़ रहा है। जिससे डायल 100 पर संपर्क कर मदद मांगने वाले पीड़ितों को कभी-कभी पॉइंट पर इंतजार करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि पीड़ितो को समय पर पुलिस की सहायता मिले सके इसी उद्देश्य से डायल 100 को चालू किया गया था। किंतु वर्तमान में समय पर पीड़ितों तक सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।बताया जा रहा है कि मुलताई थाना के लिए अलॉट डायल 100काफी समय से बिगड़ी है जिसे शीघ्र सुधार कराकर चालू करने की मांग की आम जन द्वारा समाचार के मध्यम से की है।