एटीम मशीनों पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने बैंक अधिकारियों से की चर्चा
मुलताई। थाना प्रांगण में सभी बैंक मैनेजर की मीटिंग थाना प्रभारी राजेश सातनकर द्वारा की गई। जिसमें सभी को उनकी शाखा द्वारा नगर में संचालित एटीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात करने एवं कैमरे लगाने के संबंध में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने कहा कि सुरक्षा कर्मी होने से मशीन के साथ कोई छेड़खानी नहीं कर पाएगा। तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी भी रखी जा सकेगी।