एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए सोनू बोरबन
बैतूल। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश भर के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। एबीवीपी के जिला संयोजक पियूष वाघमारे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सोनू बोरबन भी शामिल हुए हैं। सम्मेलन में मध्य भारत प्रांत की नवीन घोषणाएं की गई है। इस सम्मेलन में मध्यभारत प्रांत के देवेंद्र धुर्वे को प्रांत सहमंत्री व प्रांत जनजाति प्रमुख बनाया गया। वहीं सोनू बोरबन प्रांत कार्यकारणी सदस्य, मानिक कुमरे प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, पराग यादव प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, मेघा मालवीय प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, सौरभ आज़ाद प्रांत एसएफएस संयोजक बने। सोनू बोरबन ने सम्मेलन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस अधिवेशन का उद्देश्य देश की छात्रशक्ति को देश के सामने खड़ी चुनौतियों से परिचित कराना और उसका समाधान खोजना है। यही युवा कल देश के शीर्ष संस्थानों में अपनी भूमिका निभाएंगे। एबीवीपी युवाओं के चरित्र निर्माण से उनका व्यक्तित्व निर्माण और इसके जरिए समाज और राष्ट्र का निर्माण करने का आदर्श रखती है। युवाओं को अधिवेशन में इसी दिशा में प्रेरित करने का प्रयास किया गया।