एसडीएम ने परखी मध्यान्न भोजन की गुणवत्ता, नन्हे मुन्ने बच्चो से पूछे सवाल
मुलताई।अनुविभागीय अधिकारी मुलताई द्वारा ग्राम खेडीदेवनाला में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों को परोसे जाने वाले मध्यान्न भोजन बनाने वाले स्थान पर पहुंचकर खाना बना रही महिला से चर्चा की, तथा साफ सफाई रखते हुए भोजन बनाने को कहा गया। इस दौरान एसडीएम तृप्ति पटेरिया ने बच्चो से चर्चा एवं बच्चो से सवाल भी पूछे गए।