ओवर ब्रिज निर्माण का तेजी से हो रहा काम, गेट पर खड़े रहने की समस्या से मिलेगी निजात

मुलताई। नगर से होकर खेड़ली बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे गेट पर ट्रेनों की आवाजाही के दौरान राहगीरों को गेट के खुलने तक इंतजार करना पड़ता है। यह इंतजार अनेकों बार आधा घंटे से भी ज्यादा का होता जब दोनों ओर से ट्रेन का आना होता है। जिसके बाद फिर तीसरी ट्रेन के आने के बाद गेट खुलता है। इस दौरान गेट के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इस समस्या के निदान के लिए क्षेत्र वासियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। उक्त समस्या के निदान का कार्य अब प्रारंभ हो गया है। विभाग द्वारा ओवर ब्रिज के निर्माण का काम प्रारंभ करा दिया है। ठेकेदार द्वारा ओवर ब्रिज के पिलर बनाना शुरू कर दिया । रेलवे गेट के दोनों ओर खुदाई कर भारी भरकम पिलर तैयार किए जा रहे है। ठेकेदार द्वारा ओवर ब्रिज का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि समयावधि में ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों सहित दर्जनों ग्रामों के रहवासियों को रेलवे गेट बंद होने की समस्या से निजात मिल जाएगी। हालांकि ओवर ब्रिज के निर्माण में अभी काफी समय लगेगा। लेकिन मार्ग पर निरंतर आवागमन करने वालो को उम्मीद है कि जब कम प्रारंभ हो गया है तो पूरा भी जरूर होगा।
स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान लेट होने की समस्या से मिलेगा छुटकारा
रेलवे गेट बंद होने से खासकर स्कूल कालेज के विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान परेशान होना पड़ता है। ओवर ब्रिज निर्माण के बाद पेपर देने जाने में लेट होने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्कूल कालेज में परीक्षा के दिनों में पेपर के टाईम पर रेलगाड़ी के आने के दौरान गेट बंद होता है। कभी कभी तीन तीन रेलगाड़ियों को निकाला जाता है।जिससे परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में देर हो जाती है। अब ओवर ब्रिज के निर्माण हो जाने के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में रेलवे गेट के बंद होने से होने वाली लेट लतीफी से छुटकारा मिल सकेगा।