Sun. Dec 22nd, 2024

कन्या पूजन में शामिल होने आई अधिकांश बालिकाए बनना चाहती है डाक्टर

MULTAI


मुलताई। शारदीय नवरात्र में महाअष्टमी पर मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद महा नवमी से कन्या पूजन व कन्या भोज का दौर प्रारंभ हुआ। सोमवार को ताप्ती समन्वय कार्यालय में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। कन्या पूजन में शामिल होने आई कन्याओं के पाव पाखरकर पूजन किया गया, व कन्या भोज कराया गया। इस दौरान कन्याओं से चर्चा की गई कि भविष्य में वे क्या बनना चाहती है? 13 कन्याओं में से अधिकांश कन्याओं ने डाक्टर बनकर मानव सेवा करना बताया। दो कन्याओं ने शिक्षक, तथा एक एक कन्या साइंटिस्ट, कलेक्टर, पुलिस, ने इंजीनियर बनने की बात कही।


शिवानी मुन्नालाल डोंगरदिये करोला पब्लिक स्कूल कक्षा 7वीं-डॉक्टर
महक खवसे प्रकाश खवसे सीएम राईज कक्षा 9वीं-टीचर
भवी बारंगे चन्दन बारंगे न्यू कार्मल कान्वेन्ट-डॉक्टर
दिव्या राजेश खवसे करोला पब्लिक स्कूल कक्षा 4-डॉक्टर
पुर्वी प्रकाश खवसे करोला पब्लिक स्कूल कक्षा 4-इंजीनियर
निकिता प्रकाश खवसे करोला पब्लिक स्कूल कक्षा 6-डॉक्टर
वेदिका धर्मेन्द्र कटारे करोला पब्लिक स्कूल कक्षा 6-टीचर
मिष्ठी राहूल कटारे केजी विध्यान्चल-डॉक्टर
उन्नति धर्मेन्द्र कटारे करोला पब्लिक स्कूल कक्षा 3-पुलिस
हिमांशी रितेश व्यास करोला पब्लिक स्कूल कक्षा 4-डॉक्टर
माही संतोष माटे करोला पब्लिक स्कूल कक्षा 3-साइन्टिस्ट
जान्हवी पंकज घोघरकर गुरूकुल कक्षा 5-कलेक्टर
अवनी पंकज घोघरकर केजी विध्यान्चल-डॉक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *