कन्या शाला में लगा पुस्तक मेला
मुलताई। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नगर में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। नगर के कन्या शाला में पुस्तक मेला 15 लगा। जिसमें सभी स्कूलों की पुस्तक उपलब्ध करवाई गई। पालक इस पुस्तक मेले से उचित दामों पर किताब,स्टेशनरी, स्कूल ड्रेस खरीदने पहुंचे थे।
बीआरसी आशीष शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग और बैतूल कलेक्टर के निर्देश पर नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए उपयोग की जाने वाली पुस्तकें, यूनिफॉर्म, कॉपी, स्टेशनरी आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए विकासखण्ड स्तर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुलताई में 15 मई बुधवार को पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल के अभिभावक, छात्र शामिल हुए। विभिन्न छात्र संगठनों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया । छात्रों का कहना है कि पुस्तक मेले से पालको पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा, वहीं स्कूल में लगने वाली किताब कापिया, स्टेशनरी, स्कूल ड्रेस सामान भी एक ही स्थान पर उपलब्ध हुआ।