October 17, 2025

कमजोर ईटो को इस्तेमाल कर किया जा रहा दुकानों का निर्माण

0
WhatsApp Image 2024-04-09 at 17.44.40

मुलताई।नगर में जनपद पंचायत कार्यालय के सामने पाच दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।उक्त निर्माण कार्य कमजोर ईटो का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे बन रही दुकानें लंबे समय तक नही टिक पाएगी। इस तरह से लाखो रुपए खर्च कर बनाई जा रही दुकानों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य किया जाना चाय ताकी निर्माण किए जा रहे भवन मजबूत रहे। आनन फानन में किए जा रहे निर्माण कार्य की तराई भी व्यवस्थित नही होने से भी निर्माण की मजबूती पर फर्क पड़ रहा है।उल्लेखनीय है कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही ईट फ्लाई ऐश से तो बनी है किंतु हल्की बारिश में ही ईट घुलने लगी है। जिम्मेदार अधिकारियों की उक्त निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले निर्माण सामग्री की जांच की जानी चाहिए ताकी घटिया निर्माण कार्य न हो तथा शासन के पैसे की बर्बादी होने से बच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *