करवा चौथ को लेकर बाजार सजकर तैयार
मुलताई। सुहागिनों के लिए अमर प्रेम का पर्व करवा चौथ रविवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हैं। करवा चौथ की तैयारी को लेकर महिलाएं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। यही कारण है कि बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है। महिलाएं अभी से खरीददारी में जुट गई हैं। मेहंदी लगाने वालों व ब्यूटी पालर्स पर एडवांस बुकिंग होने लगी है। सबसे अधिक ग्राहकी कपड़ा बाजार और आभूषण बाजार में हो रही है। हालांकि अभी भी त्यौहार में तीन दिन शेष हैं। इसके बावजूद बाजार में जिस तरह से भीड़भाड़ दिखाई दे रही है उससे अनुमान है कि प्रतिदिन व्यापारियों का कारोबार जमकर हो रहा है।
खरीददारों की भीड़ सबसे अधिक साड़ियों की दुकानों पर नजर आ रही है। ज्यादातर महिलाएं करवाचौथ के लिए नई डिजाइन की साड़ियां तलाश रही हैं। इसके अलावा सरार्फा बाजार में भी काफी भीड़ है। इसके अलावा जनरल स्टोर की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखाई दे रही है।
नगर में कई जगह बिक रहे करवा
करवाचौथ पर पूजन के लिए पूजा सामग्री की बिक्री भी जमकर होने लगी है। बाजार आने वाली महिलाएं पूजा के लिए करवा भी खरीद रही हैं। इसके अलावा पूजन सामग्री में सुहाग का सामान होता है उसकी भी खरीदी की जा रही। नगर के थाना रोड से लेकर बेरियर नाका तक सड़क के दोनों ओर पूजन सामग्री के साथ अन्य अन्य दुकानें सजी हुई हैं। इसके अलावा गली मोहल्लों में भी करवा बेचने के लिए छोटे- छोटे दुकानदार पहुंच रहे हैं। त्यौहारी सीजन पर बाजार में आने पर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। कई बार बाजार में पैदल चलने में तक परेशानी होती है। मुख्यमार्ग पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। पार्किंग स्थल होने के बाद भी अधिकांश दुपहिया, चार पहिया वाहन लेकर मुख्य बाजार में घुस जाते हैं जिससे जाम की स्थिति बनती है।