Sat. Dec 21st, 2024

कर्तव्य / राजपथ पर 18 साल बाद पड़ेगे बैतूल के कदम

गणतंत दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड में एनएसएस की छात्रा कुमारी अंजली का चयन

 बैतूल। 18 साल का लंबा अंतराल कम नहीं होता है। पूरे डेढ़ दशक बीतने के बाद बैतूल जिले का गौरव को बढ़ाया है, वही कॉलेज प्रबंधन को भी गर्व करने का अवसर उपलब्ध कराया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बैतूल जिले से 2005 में 18 साल पहले कंचन चौरसिया का चयन दिल्ली परेड में हुआ था। उसके बाद के अंजली नागोरे को यह सुअवसर  प्राप्त हुआ। कु. अंजली नागोरे के दिल्ली परेड में सिलेक्ट होने पर जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे, जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे, डॉ.गोपाल प्रसाद साहू  डॉ. शीतल खरे ने बधाई ही है।

परेड की चयन प्रक्रिया बहुत कठिन होती है।

एनएसएस की होनहार छात्रा कुछ अंजली नागोरे ने बताया की नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए गणतंत्र दिवस परेड 2024 कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान प्रतिभागियों में (मार्चिंग एवं  बैंड) झांकी एवं अन्य प्रदर्शन सहित सभी कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी होगी। कर्तव्य पथ पर परेड में चयन होने के लिए बहुत कठिन चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। कर्तव्य पथ पर रासेयो दल में  देश भर से  कुल 200 रासेयो स्वयंसेवकों( इस बार छात्रा स्वयंसेवक)  का चयन किया जाता है,। इसमे भी मध्य प्रदेश से सिर्फ 8 स्वयंसेवकों का चयन होता है। मध्यप्रदेश दल  में जगह बनाने के लिए महाविद्यालय स्तर जिला स्तर विश्वविद्यालय स्तर एवं जोन लेवल में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर आयोजित किए जाते हैं जिसमें 100 अंको की चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसमे से 50 अंक परेड पर और 50 अंक एनएसएस के सामान्य ज्ञान और सांस्कृतिक (नृत्य, गायन, वादन, मिमिक्री) कार्यक्रम पर 50 अंक होते है। इन सभी में अवल मध्यप्रदेश के 8 सहित अन्य राज्यों से आने वाले 200 स्वयंसेवकों का दिल्ली कर्तव्य पथ पर परेड के लिए चयन होता है, जिसमें से 148 स्वयंसेवकों का दल कर्तव्य पथ पर परेड करता है। कुल 52 एनएसएस छात्रों रिजर्व मे रखा जाता है 148 में किसी को अस्वस्थ अन्य कारणो  से कमी होने पर रिजर्व मे से सामिल किया जा सके।

 मजदुरी परिवार से तालुक रखती है

जे.एच. कॉलेज बैतूल में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा एवं एनएसएस की स्वयंसेविका अंजली / राजेश नागोरे का चयन गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले परेड के लिए हुआ है कु अंजली /राजेश नगोरे  बैतूल जिले के दूरस्थ ग्रामीण सापना सोहागपुर, की रहने वाली है। उनके पिता श्री राजेश नागोरे एवं माता जी – ललिता नागोरे है।  अंजली ने अपनी सपना को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित करके सपने को पूर्ण करने की ललक से सफलता पूर्ण प्राप्त किया । बैतूल जिला एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है

 कालेंज प्रबंधन ने दी बधाई।

अंजली की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ.विजेता चौबे जिला संगठक, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शीतल खरे एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ. कमलेश अहिरवार,  प्रो: संतोष पवार, पूर्व प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी, क्रीडा अधिकारी एवं पूर्व एनएसएस अधिकारी डॉ. नीलिमा पीटर, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ युवा अधिकारी राजकुमार वर्मा, राज्य संपर्क अधिकारी आर के विजय, मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह परिहार, कार्यक्रम समन्वय डॉ. अनंत कुमार सक्सेना, रामनारायण शुक्ला इबरार कुरैशी, डॉ मनोज घोरसे, प्रो. राजाराम रावते, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा एनएसएस अवार्ड प्राप्त प्रवीण परिहार, दीपाली पांडे,सोमचन्द साहू, ललित, तायवाड़े , सतीष सलामे , आरडीसी 2020 में सामिल संजय उइके, प्री आरडी कैंपर नवीन नागले, बालकिशोर अमरूते, सहित कोमल देशमुख,हिमांशु पाटिल, आयुष घिंडोडे, रिया खातरकर, तनु मोहबे,सुरभि जैन, कुणाल केकतपुरे गायत्री मालवी , ऋषक पारिस, रंजीत कासदे, विशालअमरुते, निशू पवार, सोनम पाटिल, आँचल मोहबे, किरण कोडले, गंगा, छत्रप्रभा, करीना, अमित मालवी, दुर्गाप्रसाद मोरले, दुर्गेश कुमरे आदि ने शुभकामनाएं बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *