Wed. Jan 8th, 2025

कलेक्टर ने ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर आसपास के अतिक्रमण शीघ्र हटाने के दिए निर्देशनगर की विभिन्न समस्याओं के संबंध में कलेक्टर को कराया अवगत


मुलताई। नगरपालिका सभाकक्ष में मंगलवार को जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने नगर में 14 जनवरी से आयोजित होने वाले ताप्ती महोत्सव को लेकर नगर पालिका सहित अन्य विभागों को जरूरी व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बिजली की व्यवस्था के लिए जनरेटर की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए।जिसके बात बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर समस्त सभापतियों तथा पार्षदों से नगर की समस्याओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे जब पहलीबार मुलताई आए थे तब उन्होंने तत्कालीन सीएमओ को अतिक्रमण हटाने तथा बाजार स्थल को पुराने नागपुर रोड पर स्थापित करने के लिए कहा था। जो अभी तक निजी किया जा सका है। बाजार स्थल पर दुकानों के सामने वाहन खड़े होने से आवागमन ट्रैफिक जाम की समस्या आम जन के लिए परेशानी का कारण बनती है। वही नगर के मुख्य मार्ग खास कर बस स्टैंड से तहसील कार्यालय के सामने खड़े होने वाले वाहनों तथा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने पी डब्ल्यू डी, नगरपालिका तथा पुलिस विभाग के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण हटाने तथा साइनबोर्ड हटाने के लिए अभियान चलाकर जप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में नागरिकों ने जिला पुलिस अधीक्षक से नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था की शिकायत करते हुए बताया कि सड़क के किनारे भारी वाहन खड़े रहते हैं जिससे बार-बार यातायात अवरुद्ध होता है। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने सड़क किनारे रहने वाली बसों और भारी वाहनों के चालन बनाकर थाने में खड़ा करने के निर्देश बैठक में उपस्थित उपनिरीक्षक सुनील सरयाम को दिए। वहीं बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने पुलिस को सड़क किनारे खड़ी यात्री बसों पर भारी भरकम चालानीकार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पी डब्ल्यू डी के अधिकारी को संकेतक ब्रेकर बनाने दिए निर्देश
मंगलवार को मुलताई आए जिला कलेक्टर का नगरपालिका अध्यक्ष ने मा ताप्ती के जल आवक मार्ग का नाम राजस्व रिकार्ड में बदलने पर स्वागत किया। वही जलआवक मार्ग पर 6 व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की जानकार दी। जिसपर उन्होंने एसडीएम अनीता पटेल को कार्यवाही कर मकान तोड़ने हेतु कड़ी कार्यवाही करने को कहा। वही पी डब्ल्यू डी विभाग को सड़क के साइड में संकेतक लगाने के साथ ही सड़क पर ब्रेकर बनाने तथा सड़क के साइड सोल्डर भरने के निर्देश दिए। वही नगरपालिका अधिकारी को स्कूलों के आसपास लगी गुमठियों को हटाने के लिए निर्देश दिए।
बीएमओ ने समन्वय द्वारा प्रकाशित खबर के माध्यम से अस्पताल के मुख्य मार्ग के गड्ढे भरने की मांग
मंगलवार को मुलताई आए जिला कलेक्टर को बीएमओ पंचम सिंह द्वारा अस्पताल के मुख्य मार्ग पर बने गढ्ढे भरवाने के लिए पी डब्ल्यू डी विभाग को निर्देशित करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि मुख्य मार्ग पर बने गढ्ढों को लेकर समन्वय द्वारा 10 दिसंबर को शीर्षक के माध्यम से खबर का प्रकाशन कर जनहित में सुधर करने की मांग की थी। उसी खबर को संध्या में लेते हुए मंगलवार को बीएमओ पंचम सिंह द्वारा जिला कलेक्टर को अवगत कराया जिसके बाद कलेक्टर ने अतिशीघ्र उक्त कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *