कांग्रेस कॉर्डिनेटर पहुंचे बैतूल
बैतूल। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बैतूल लोकसभा सीट के लिए भोपाल के विधायक आरिफ मसूद को कॉर्डिनेटर बनाया गया है। श्री मसूद आज बैतूल पहुंचे हैं जहां कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर श्री मसूद कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे और इसको लेकर एक बैठक भी आयोजित की गई है जिसमें वे लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेसियों के सुझाव लेंगे। इस बैठक में योग्य प्रत्याशी को लेकर भी चर्चा की गई।