कार मोटर साईकिल आमने सामने से टकराई & घायलमौके पर जलकर खाक हुई मोटर साईकिल
मुलताई। नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर चिखली खुर्द में सड़क किनारे स्थित दैयत बाबा मंदिर के आगे कार तथा मोटर साईकिल की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मोटर साईकिल मौके पर ही जलकर खाक हो गई। वहीं मोटर साईकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर तत्काल 108 ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मिली जानकारी अनुसार मोहित पिता मदन धुर्वे 25 वर्ष, मंटू पिता रामजी धुर्वे 40 वर्ष तथा संजय पिता फूलसिंग धुर्वे 24 वर्ष निवासी ग्राम भुरकी पाढर से छिंदवाड़ा किसी काम से मोटर साईकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान मुलताई के चिखली खुर्द ग्राम के पास सामने से आ रही कार से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सामने से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं मोटर साईकिल में आग लग गई जिससे कुछ ही देर में मोटर साईकिल जलकर खाक हो गई। इधर मौके पर पहुंची संजीवनी ने तीनों घायलों को अस्पताल लाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में मोहित को गुप्तांग सहित सिर में गंभीर चोट आई एवं मंटू का दाहिना पैर टूट गया। इन दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की टक्कर से जैसे ही मोटर साईकिल गिरी उसमें आग लग गई तथा देखते ही देखते पूरी जलकर खाक हो गई।