कावड़ियो ने निकाली ज्ञान मंदिर तक कांवड़ यात्रा
मुलताई। सावन के द्वितीय सोमवार नागदेव मंदिर युवा समिति नेहरू वार्ड द्वारा, नागदेव मंदिर से कावड़ यात्रा निकाली गई। नवयुवक जय बजरंग अखाड़ा साहू समाज समिति द्वारा शिवभक्तों कांवड़ियों को तिलक व पुष्प वर्षा कर माँ ताप्ती मन्दिर से पुजन व तट से जल लेकर नगर से मासोद रोड ज्ञान मंदिर के लिए रवाना हुए। कावडियो के लिए जगह जगह स्वल्पाहार के साथ सभी कांवड़ियों भक्तों का स्वागत हुआ। इस दौरान शिवभक्तों ने बोलबम जय करे बड़ी हंसी खुशी डिजे की धुन के साथ नाचते गाते हुए मासोद रोड स्थित ज्ञान मंदिर पहुंचकर मंदिर में प्रवेश किया व भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से सभी कांवड़ियों ने पुजा मृत्यंजय मंत्र,अर्चना ,आरती कर विराजमान ज्ञानेश्वर शिवलिंग की मां ताप्ती जल से दोपहर अभिषेक किया गया। जिसके बाद सभी को प्रसादी वितरण की गई। जिसमें नागदेव मंदिर समिति के अन्य शिवभक्त कांवड़ यात्रा सम्पन्न की गई नागदेव मंदिर समिति के युवाओं ने ईस श्रावण मास के हर सोमवार कांवड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है जो कि नगर में आकर्षक का केंद्र भी है।