किशोर की बाइक को पिकअप ने मारी टक्कर,अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
बैतूल। जिले में चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम मलाजपुर में बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक की गंभीर चोट आने से दर्दनाक मौत हो गई। मलाजपुर का 17 वर्षीय किशोर बाइक से बकरी के लिए चारा लेने जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम पिता कमलेश बर्डे उम्र 17 वर्ष निवासी मलाजपुर थाना चिचोली शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास बकरी के लिए चारा लेने बाइक से जा रहा था।
रास्ते में हर्राढाना मलाजपुर के पास पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी । जिसमें बाइक चालक किशोर राम गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद घायल को गंभीर हालत में चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।
प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण उसको जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। परिजन उसे प्राइवेट वाहन की सहायता से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है । पुलिस द्वारा टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।