किसान के खेत में बने मकान में लगी आग
मुलताई,ताप्ती समन्वय। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ताईखेड़ा में विगत रात में अज्ञात कारणों से आग लगने से खेत में बना मकान जल गया। आगजनी में कृषि उपकरण जलने से किसान को आर्थिक नुकसान होना बताया जा रहा है।
ताईखेड़ा निवासी चंद्राकिशोर नरवरे ने बताया कि उसका खेत गांव से कुछ दूरी पर मुलताई मासोद मार्ग किनारे है। बुधवार शाम में वह घर आ गया। खेत व मकान मार्ग के किनारे ही है रात लगभग 9:00 बजे आने जाने वालों को घर में आग से धुआं उठते देखा, ग्रामीणों के साथ जाकर देखा तब तक आग बेकाबू हो गई थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया।आगजनी की घटना में कृषि उपकरण, मोटर पंप, खाद, कीटनाशक दवाई एवं सिंचाई के पाइप सहित मवेशियों का भूसा,घास,बास बल्ली सहित लगभग 90 हजार की आर्थिक क्षति हुई। किसान द्वारा जिसकी सूचना राजस्व विभाग व थाना चौकी को देकर उचित मुआवजे की मांग की गई है।