किसान ने की आत्महत्या
बैतूल। चोपना थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में कर्ज में दबे होने के चलते 60 वर्षीय किसान ने पेड़ पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान सुभाष मिस्त्री ने सहकारी समिति एवं गांव के कुछ व्यापारियों से कर्ज लिया था। व्यापारियों द्वारा किसान की फसल को ले जाने पर एवं सहकारी समिति कर्ज होने के कारण वह मानसिक तनाव में था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसी के चलते किसान सुभाष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की शाम को वह घर से निकले थे। उनकी लाश सुबह गांव के पास वाले जंगल में पेड़ से लटकी हुई मिली। सूचना मिलने पर चोपना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह धुर्वे ने मौके पर पहुंच कर बॉडी का पंचनामा बना कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल भेज दिया गया है।थाना प्रभारी छत्रपाल धुर्वे ने बताया की घटना धरमपुर की है। जहाँ 60 वर्षीय किसान सुभाष मिस्त्री ने फाँसी लगा ली। मामले की जांच की जा रही है। परिवार सहित अन्य लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।