कुएं में गिरने से महिला की मौत

मुलताई। साईखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दातोरा में 50 वर्षीय महिला का शव कुएं में मिला है। मिली जानकारी अनुसार पंचफुला 14 अप्रैल की रात से लापता थीं। परिवार के मुताबिक रात करीब 11:30 बजे सभी खाना खाकर सोए थे। सुबह 6 बजे जब बेटा विपिन उठा तो मां घर पर नहीं थीं। तलाश के दौरान दैय्यत बाबा मंदिर के पास स्थित खेल मैदान के कुएं में उनका शव मिला। बताया जा रहा है कि पंचफुला पिछले 20-25 सालों से मानसिक रूप से पीड़ित थीं। उनका इलाज नागपुर अस्पताल में चल रहा था। वह अक्सर रात में इसी कुएं से पानी भरने जाती थीं। माना जा रहा है कि पानी भरते समय उनका पैर फिसलने से कुएं में गिरकर पानी में डूबने से मौत हुई । बेटे विपिन और पति मारोती बारस्कर ने थाने में सूचना दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।