केबीसी ने नहीं दी धन राशि, सौंपा ज्ञापन
बैतूल। केबीसी में 50 लाख रूपए राशि का भुगतान अभी तक नहीं किए जाने पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस न्याय मंच भारत के संस्थापक पवन मालवी, राकेश चौकीकर आमला ने राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रजिस्ट्रार उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में पवन मालवी ने बताया कि आदिवासी युवक बंटी वाडिवा ने कौन बनेगा करोड़पति में 4 सितम्बर 2024 को हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने 50 लाख रुपए की धनराशि जीती थी। जिसका भुगतान आज तीन माह बीत जाने के बाद भी केबीसी प्रबंधन द्वारा आज तक नहीं किया गया है। श्री मालवी ने कहा कि शो के दौरान अमिताभ तुरंत ऑनलाइन राशि को बैंक खाते में ट्रांसफर करने की बात कहते हैं। जिससे साफ होता है कि यह छलावा मात्र है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को मामले को संज्ञान में लेकर केबीसी प्रबंधन और सोनी टीवी के विरूद्ध कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे प्रतिभागियों के साथ भविष्य में ऐसा ना हो।