केरला एक्सप्रेस से गिरी 35 वर्षीय महिला
गंभीर हालत में भोपाल रेफर, काजीपेट से निजामुद्दीन जा रही थी
बैतूल। केरला एक्सप्रेस से गिरकर एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला बिहार के गाजीपुर की रहने वाली है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच धाराखोह और घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के करीब एक अज्ञात महिला ट्रेन से गिरने की सूचना जीआरपी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला को जयपुर एक्सप्रेस से बैतूल रेलवे स्टेशन लेकर पहुंची और वहां से जिला अस्पताल लाया गया।
जीआरपी आरक्षक दिलीप रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरू में महिला की पहचान नहीं होने से परिजनों को ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही थी जिसके बाद काफी देर प्रयास करने के उपरांत महिला की पहचान हो पाई है। महिला का नाम शबनम खान पति नसीम खान (35) निवासी थाना बड़ागांव जलालाबाद जिला गाजीपुर के रूप में हुई है।
महिला के पास से ट्रेन की काजीपेट से निजामुद्दीन तक का एक जनरल टिकट मिला है। फिलहाल महिला को जिला अस्पताल से भोपाल रेफर कर दिया गया है वहीं महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक महिला केरला एक्सप्रेस से गिरी थी। उसके परिजनों को सूचना भेजी गई है। वह ट्रेन से कैसे गिरी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।